top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्यटन को बढ़ावा:पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की उज्जैन के लिए उड़ान रविवार को

पर्यटन को बढ़ावा:पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की उज्जैन के लिए उड़ान रविवार को


प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से विस्तार करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है। यात्रियों की मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते खजुराहो को भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है।

साथ ही भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए वायु सेवा को रविवार के दिन संचालित किया जाएगा। खजुराहो के लिए वायु सेवा का संचालन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के माध्यम से विश्वसनीय, सुरक्षित और कुशल हवाई यात्रा का विकल्प यात्रियों को दिया जा रहा है। यात्री www.flyola. in पर नए शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही 18004199006 नंबर पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

एक सप्ताह का शेड्यूल जारी -

  • -पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा शेड्यूल 1 अगस्त से।
  • - सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर- रीवा- जबलपुर- इंदौर-भोपाल ।
  • - मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा -जबलपुर-भोपाल।
  • - बुधवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरोली-रीवा- खजुराहो - भोपाल।
  • - गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहो-रीवा - खजुराहो-ग्वालियर- भोपाल।
  • - शनिवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा- सिंगरोली-रीवा- खजुराहो -भोपाल।
  • - रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर- -उज्जैन-भोपाल।

Leave a reply