top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में पहली कार्रवाई बुधवार को हुई:शहर में पहली कार्रवाई की, बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर सील

शहर में पहली कार्रवाई बुधवार को हुई:शहर में पहली कार्रवाई की, बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर सील


दिल्ली में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद सभी जगह जांच व कार्रवाई शुरू की गई है। शहर में पहली कार्रवाई बुधवार को हुई। फ्रीगंज में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर समर्पण को एसडीएम एलएन गर्ग व नगर निगम प्रशासन की टीम ने सील कर दिया। एसडीएम ने कहा बेसमेंट पार्किंग के लिए है और इसका ​कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। आगे और भी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की टीम ने मंगलवार को शहर के बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच कर हिदायत दी थी कि इन्हें स्वयं बंद कर लें, नहीं प्रशासन की टीम खुद इन्हें बंद कर देगी। बुधवार को टीम फ्रीगंज में समर्पण कोचिंग सेंटर पर पहुंची और उसे सुरक्षा प्रावधानों का हवाला देते हुए सील कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि नगर निगम इस बारे में बेसमेंट के पार्किंग की बजाए कमर्शियल उपयोग को लेकर भवन स्वामियों पर भी कार्रवाई करेगी व उन्हें नोटिस जारी कराएंगे।

Leave a reply