top header advertisement
Home - उज्जैन << सीईआईआर पोर्टल का उपयोग कर थाना बिरलाग्राम पुलिस ने गुम मोबाईल को ट्रेस कर मोबाईल मालिक को किया सुपुर्द।

सीईआईआर पोर्टल का उपयोग कर थाना बिरलाग्राम पुलिस ने गुम मोबाईल को ट्रेस कर मोबाईल मालिक को किया सुपुर्द।


थाना बिरलाग्राम के क्षेत्रान्तर्गत आवेदक धर्मेंद्र के द्वारा दिनांक 27.06.24 को थाना बिरलाग्राम पर आवेदन प्रस्तुत किया की आवेदक मोबाईल विवो वाई-22 किमती करीब 17490/- रूपये कही गुम हो चुका था, उक्त मोबाईल के सबंध में आवेदक से आवेदक का मोबाईल बिल व ईएमईआई क्रमांक प्राप्त कर सीईआईआर पोर्टल में अपलोड कर गुम मोबाईल की ट्रेकिंग शुरू की गयी प्रतिदिन उक्त अपलोड मोबाईल की ट्रेकिंग निरंतर की जाती रही। इस प्रकार दिनांक 31.07.24 को उक्त मोबाईल को इटावा (उ.प्र) से ट्रेस किया गया जिसके सबंध में मोबाईल मालिक से संपर्क किया गया व उक्त मोबाईल को मोबाइल मालिक के सुपुर्द किया गया।

Leave a reply