अंगारेश्वर महादेव की शरण में पहुंचे इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, भात पूजा कराई उज्जैन कलेक्टर रह चुके, जनकल्याण की कामना से कराया अनुष्ठान
उज्जैन- इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह मंगलवार को अपनी धर्मपत्नी के साथ उज्जैन आए। उन्होंने यहां श्रावण मास के अवसर पर प्रसिद्ध भूमि पुत्र महामंगल श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भात पूजा संपन्न कराई। पूजन श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर के शासकीय पुजारी पं. मनीष उपाध्याय ने कराया। जनकल्याण की कामना से आशीष सिंह ने यह पूजन कराया। उल्लेखनीय है कि आशीष सिंह धार्मिक नगरी उज्जैन में भी लंबे समय तक कलेक्टर रहे है। इसलिए उज्जैन से उनका काफी लगाव रहा है तथा अक्सर परिवार के साथ वे यहां आकर पूजा-अर्चना करते रहते हैं।