top header advertisement
Home - उज्जैन << बाढ़ कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहें

बाढ़ कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहें


उज्जैन- बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग, धर्मशालाओं आदि संस्थानों का
निरीक्षण कर सुरक्षा मापदंडों का मुआयना करें। आवश्यकता दिखाई देने पर बेसमेंट में संचालित इन
संस्थाओं को बंद भी कराएं। यह निर्देश उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक
संकुल भवन में आयोजित सम सामयिक विषयों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी अनुविभागीय अधिकारी
राजस्व को दिए।

     उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ आपदा नियंत्रण के दृष्टिगत राजस्व ,जनपद, निकाय सहित संबंधित
विभागों के अधिकारी कर्मचारी सजग एवं सतर्क रहें। घाटों पर शिप्रा नदी के जल स्तर की सतत निगरानी
की जाएं और प्रत्येक घंटे जल स्तर की रिपोर्ट दी जाएं। बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। सभी एसडीएम , तहसीलदार
और अन्य विभागों के अधिकारी वीसी के जरिए बैठक में शामिल हुए।

Leave a reply