एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ-टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि आज
उज्जैन- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा म.प्र. खेल पुरस्कार-2024 अंतर्गत
एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ-टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन
की अन्तिम तिथि आज बुधवार 31 जुलाई है। खेल और युवा कल्याण के नवीन “पुरस्कार नियम-2021’’ के
अनुसार विगत 5 वर्षों (एक अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2024) में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर
पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। साहसिक खेल- समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित खेल के लिये भी विक्रम एवं
एकलव्य पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।