अरशान अहमद नागौरी को रूड़की से एम टेक की उपाधि मिली ।
अरशान अहमद नागौरी को रूड़की से एम टेक की उपाधि मिली ।
इंजीनियरिंग की शिक्षा में देश के सर्वोच्च संस्थानों में से एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (उत्तराखंड ) में 27 जुलाई को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया । इस गरिमामय कार्यक्रम में अनेक छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की । उज्जैन के प्रो रफीक अहमद नागौरी के सुपुत्र इंजीनियर अरशान अहमद नागौरी को सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि प्रदान की गई । ज्ञातव्य है कि अखिल भारतीय स्तर की कठिन प्रवेश परीक्षा (गेट) के माध्यम से आई आई टी में प्रवेश मिलता है ।
अरशान अहमद ने आई टी रूड़की में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में सामान्य श्रेणी में शामिल हो कर सफलता प्राप्त की थी । अब एम टेक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उन्हें डिग्री प्राप्त हुई है ।
अरशान अहमद प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस शासकीय माधव महाविद्यालय, उज्जैन के प्राध्यापक डा रफ़ीक़ नागौरी के सुपुत्र हैं ।