जर्जर मकान पर सवारी देखने की जगह FIR दर्ज
उज्जैन में सोमवार को निकाली गई दूसरी सवारी के दौरान जर्जर मकान पर श्रद्धालुओं को सवारी देखने के लिए घर में जगह देने को लेकर पुलिस ने मकान मालिक पर कार्रवाई की है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। घर में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग सवारी देखने के लिए खड़े नजर आ रहे हैं। सवारी के दौरान जर्जर मकान में प्रवेश देने के मामले में केस दर्ज होने की यह संभवत: पहली कार्रवाई है।
एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि सवारी मार्ग पर जर्जर मकानों के आसपास भी लोगों को खड़ा नहीं होने की हिदायत दी गई है। नगर निगम द्वारा संबंधित मकानों के आगे इस संबंध में पोस्टर भी लगाए गए है। इसके बावजूद ढाबा रोड के समीप सत्यनारायण मंदिर के सामने बने जर्जर मकान में सोमवार को सवारी के दौरान कई लोगों को शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए लोगों को प्रवेश दिया। इस पर पुलिस ने नगर निगम कर्मी आनंद परमार की शिकायत पर जर्जर मकान में प्रवेश देने वाले राजेश वर्मा निवासी ढाबा रोड के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।