top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में कोचिंग सेंटर सील:बेसमेंट में संचालित समर्पण कोचिंग पर एसडीएम और अधिकारियो की कार्रवाई

उज्जैन में कोचिंग सेंटर सील:बेसमेंट में संचालित समर्पण कोचिंग पर एसडीएम और अधिकारियो की कार्रवाई


दिल्ली में हुए कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर उज्जैन के शहर भर के कोचिंग सेंटर पर जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई कर रही है। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बेसमेंट में संचालित होने वाली समर्पण कोचिंग सेंटर को जिला प्रशासन की टीम ने सील किया।

उज्जैन एसडीएम एल एन गर्ग और नगर निगम उपायुक्त कृतिका भीमावद ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को कई कोचिंग सेंटर पर जाकर निरीक्षण किया था। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित समर्पण कोचिंग क्लासेस बेसमेंट में संचालित हो रही थी। बुधवार को एसडीएम और उपायुक्त की टीम द्वारा कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई की गई। जिसमें समर्पण कोचिंग को सील कर दिया गया। एसडीएम एलएन गर्ग ने बताया कि कोचिंग सेंटर संचालक ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के इंतजाम किए थे। दिल्ली जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके चलते प्रशासन की टीम ने ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। कई कोचिंग में जाकर देखा था लेकिन बेसमेंट में कोई भी संचालित नहीं हो रही थी। हालांकि फायर सेफ्टी, ड्रेनेज जैसे इंतजाम सभी कोचिंग सेंटरों को करना चाहिए। इधर नगर निगम की उपायुक्त कृतिका भीमावद ने बताया कि झोन 4 में अधिकाँश कोचिंग संचालित हो रही है, जो कोचिंग ग्राउंड फ्लोर पर या ऊपर माले पर चल रही है उनको सील नहीं किया है। निरन्तर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

समर्पण कोचिंग सेंटर के संचालक समर सिंह पंवार ने बताया कि प्रशासन की टीम ने हेवी रेन को देखते हुए कोचिंग को सील किया है। लेकिन हमने सेफ्टी के इंतजाम किये हुए है हमने दो मोटर लगा रखी है, एंट्री एग्जिट का के गेट अलग है , फायर सेफ्टी का भी ध्यान रखा है ,. मुझे अपना पक्ष रखने का मौका दिया है दो दिन में जवाब पेश करूँगा।

Leave a reply