सम्मान के बाद शिक्षकों ने शिष्यों पर की पुष्पवर्षा
उज्जैन | भारत विकास परिषद उज्जैन शाखा द्वारा प्रमुख एवं प्रभावी राष्ट्रीय प्रकल्प संस्कार अंतर्गत गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मक्सी रोड स्थित सब्जी मंडी के सामने आयोजित किया गया।
संस्था अध्यक्ष एसके सिंह ने बताया विद्यालय के 10 शिक्षकों को दुपट्टे ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरुजनों के चरणों में पुष्प अर्पित करके उनका आशीर्वाद लिया। प्रतिउत्तर में गुरुजनों द्वारा अपने शिष्यों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 विद्यार्थियों को एलआईसी के प्रबंधक राहुल भटनागर द्वारा ट्रॉफी, पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक शाखा के सभी सदस्यों को सम्मानित किया। अध्यक्षता प्रवीण खंडेलवाल ने की। इस अवसर पर सचिव प्रवीण पांचाल उपस्थित रहे। गुरुओं के बारे में डॉ. अजय गुप्ता ने विचार व्यक्त किए। शाखा के मार्गदर्शक राकेश भार्गव, डॉ. महेश गुप्ता, राजेंद्र मजावदिया, उषा गुप्ता, नए डायनामिक सदस्य अश्विन मेहता, अश्विन कासलीवाल, पालक शाखा ओमप्रकाश गर्ग आदि आदि मौजूद रहे। शाखा की ओर से आभार संयोजक कल्पेश कुचेरिया और शरद शर्मा ने और विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक ने माना।