top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंहस्थ कार्ययोजना:कर्कराज पार्किंग से भूखी माता मंदिर रोड तक ब्रिज का होगा निर्माण

सिंहस्थ कार्ययोजना:कर्कराज पार्किंग से भूखी माता मंदिर रोड तक ब्रिज का होगा निर्माण


भैरवगढ़-आगर रोड से मंगलनाथ जाने वाली सड़क का भी होगा चौड़ीकरण

सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के अंतर्गत अब नए प्रस्ताव जोड़े जा रहे हैं। इसमें मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा व शिप्रा नदी पर ब्रिज बनाए जाएंगे। इससे सिंहस्थ में श्रद्धालुओं व साधु-संतों को नदी के इस पार से उस पार तक आने-जाने की अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी। आवागमन में आसानी और भीड़ नियंत्रण के लिए सड़कों का चौड़ीकरण को प्राथमिकता पर लिया गया है।

सिंहस्थ की कार्ययोजना में शामिल किए जाने वाले भैरवगढ़ से आगर रोड व यहां से मंगलनाथ जाने वाले रोड का चौड़ीकरण होगा और नया पार्किंग से भूखी माता मंदीर रोड तक ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। रामघाट और दत्त अखाड़ा को जोड़ने वाले छोटे पुल के पास समानांतर ब्रिज भी बनाया जाएगा, जो कि करीब 12 मीटर चौड़ा होगा। इसकी कार्ययोजना विभाग स्तर पर तैयार की जा रही है।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेतु निगम द्वारा चौड़ीकरण पार्किंग से भूखी माता मंदिर रोड तक ब्रिज बनाया जाएगा। सिंहस्थ की कार्ययोजना के तहत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से सिंगल सड़कों को टू-लेन और चौड़ीकरण को फोरलेन की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। सिंहस्थ में करीब 14 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आगमन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए धरमबड़ला, दत्त अखाड़ा, रेती घाट, सदावल, कार्तिक मेला प्रांगण से मोजमखेड़ी, कालभैरव मंदिर, गढ़कालिका, मंगलनाथ मंदिर क्षेत्र की सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। दत्त अखाड़ा के पीछे कार्तिक मेला क्षेत्र से भूखी माता जाने वाले रोड का चौड़ीकरण होगा।

मंदिरों में होंगे ये कार्य

{सिंहस्थ के दृष्टिगत मंगलनाथ मंदिर में करीब 20 करोड़ के कार्य होंगे। इसमें पहले चरण में 10.78 करोड़ की लागत से स्टोन चौड़ीकरण कार्य व इंटरनल कॉलम्स, शिखर एवं डोम आदि किए जाएंगे। यह कार्य उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। {कालभैरव मंदिर में करीब 50 करोड़ की लागत से मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा, जिसमें मंदिर दर्शन के लिए रूट डायवर्शन, शिप्रा नदी पर घाट का निर्माण तो पार्किंग व फूड प्लाजा व पेयजल की व्यस्था की जाएगी। यह सभी कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा किए जाएंगे।

^सिंहस्थ के कार्यों की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसमें सड़कों की कार्ययोजना पीडब्ल्यूडी और ब्रिज की कार्ययोजना सेतु निगम बना रहा है। योगेंद्र बागोले, सीई, पीडब्ल्यूडी

Leave a reply