मौसम का हाल:वर्षाकाल के 60 दिन बीते, अभी 416 मिमी बारिश, यह औसत बरसात से 498 मिमी कम
श्रावण में बेहतर बारिश हो रही है। तीन दिन से जोरदार बारिश का दौर जारी है। वर्षाकाल 1 जून से शुरू हो गया है। ऐसे में 60 दिन गुजर गए हैं। इस अवधि में शहर में 416 मिमी बारिश हुई है। यह शहर की औसत वर्षा (914.4 मिमी) से 498 मिमी कम है। वर्षाकाल 30 सितंबर तक माना जाता है। गत वर्ष इस अवधि में शहर में 679 मिमी बारिश हो चुकी थी। देवास और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश से शिप्रा नदी में पानी बढ़ गया है। घाटों पर स्थित मंदिरों में पानी भर गया है। इसके अलावा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने तट पर ही स्नान किया।
मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के अनुसार मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर जैसलमेर, अजमेर, ग्वालियर, बालासोर से होते हुए दक्षिण पर्व की और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। झारखंड के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्यम अन्य चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण की ओर झुकाव के साथ सक्रिय है। दक्षिण गुजरात से लेकर केरल तटों तक माध्य समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ अवस्थित है।
जिले की उज्जैन तहसील में सर्वाधिक 108 मिमी वर्षा : 24 घंटों के दौरान 30 जुलाई की सुबह तक जिले की उज्जैन तहसील में 108 मिमी वर्षा हुई है। जिले में इस मानसून सत्र की शुरुआत से अब तक औसत 435.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की नागदा तहसील में अभी तक सर्वाधिक वर्षा 545.3 मिमी हुई है। इस दौरान घट्टिया तहसील में 16, खाचरौद में 2, नागदा में 2.3, बड़नगर में 3, महिदपुर में 6, झारड़ा में 10, तराना में 7.2, माकड़ौन में 2 मिमी वर्षा हुई है। इस प्रकार पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में औसत 17.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 515.7 मिमी वर्षा हुई थी। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के अनुसार अब तक उज्जैन तहसील में 492 मिमी, घट्टिया में 335, खाचरौद में 315, नागदा में 545.3, बड़नगर में 349, महिदपुर में 407, झारड़ा में 490.2, तराना में 493.1 और माकड़ौन तहसील में 494 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 549 मिमी, घट्टिया में 350.8, खाचरौद में 490, नागदा में 661, बड़नगर में 419, महिदपुर में 500, झारड़ा में 606, तराना में 672.3 और माकड़ौन तहसील में 393 मिमी वर्षा हुई थी।
अब आगे : अगले 24 घंटों में शहर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना है।