धोखाधड़ी का मामला:टेलीग्राम पर टास्क देकर रुपए कमाने का लालच दिया 1.41 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की
महाकाल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ अज्ञात बदमाशों ने टेलीग्राम चैनल पर टास्क देकर रुपए कमाने का लालच देते हुए उससे 1.41 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। हर टास्क के बाद युवक से ऑनलाइन रुपए जमा करवाए गए। जब युवक ने सारी रकम ऑनलाइन निकालने का प्रयास किया तो फिर उससे 34 हजार रुपए की मांग की गई। इसके बाद युवक को शक होने पर उसने महाकाल थाने पहुंचकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात पर प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया 29 वर्षीय कार्तिक पिता हेमंत वर्मा निवासी रंजीतनगर रंजीत हनुमान मंदिर के साथ धोखाधड़ी की यह घटना हुई। कार्तिक ने बताया वह टू-व्हीलर ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम करता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम चैनल पर उसे फाइव स्टार रेटिंग का वर्क मिला था। इसमें उसने 6 से 7 बार रेटिंग की थी। इसके बदले में उसे तीन बार 210-210 रुपए मिले और एक बार 1410 रुपए मिले। इसके बाद टेलीग्राम चैनल पर उसे टास्क पर्चेस (खरीदने) करने का ऑप्शन आया।
अज्ञात कॉलर ने फर्स्ट टास्क पर्चेस करने के लिए उससे 33 हजार रुपए की मांग की। कार्तिक ने मोबाइल पर भेजी गई यूपीआई आईडी पर रुपए ट्रांसफर कर दिए। कार्तिक के अकाउंट पर वह राशि भी ऑनलाइन प्रदर्शित होती रही। अज्ञात कॉलर ने उससे बात कर अलग-अलग कुल 1 लाख 41 हजार 800 रु. ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके बदले में कार्तिक को कुल 1.92 लाख रुपए मिलना थे। दो दिनों के भीतर कार्तिक से यह राशि ट्रांसफर करवाई गई।
टैक्स व अन्य करों का हवाला दे और मांगे रुपए कार्तिक ने बताया कि जब राशि ऑनलाइन निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकली। इसके बाद अज्ञात कॉलर से संपर्क किया तो उसने टैक्स व अन्य करों का हवाला देते हुए 34 हजार रुपए और जमा करने को कहा। इस पर शक हुआ। इसके बाद कार्तिक ने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने कार्तिक की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।