खाचरोद पुलिस ने आधारकार्ड व पैन कार्ड में नाम परिवर्तित कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कृषि भूमी बेचने वाले आरोपियों पर की कार्यवाही।
घटना का विवरण:- दिनांक 08.07.24 को आवेदक नरसिंहलाल निवासी चांपाखेडा ने शिकायती आवेदन थाना खाचरोद मे पैश किया कि उनकी कृषि भूमी फर्जी तरीके से विक्रय कर दी गई है ,शिकायत की जाँच मौके से की गई तो यह तथ्य सामने आया कि आवेदक एवं अनावेदक रामनरसिंह पिता गोवर्धनलाल दोनो ग्राम चांपाखेडा के निवासी है दोनो की कृषि भूमी ग्राम चांपाखेडा मे है अनावेदक और उसके साथी लोकेन्द्र सिंह पिता विक्रम सिंह निवासी ग्राम बटलावदी थाना खाचरोद ने अवैध लाभ कमाने की नियत से रामनरसिंह के आधार कार्ड ,पैन कार्ड मे परिवर्तन करवाया बाद रामनरसिंह पिता गोवर्धनलाल के स्थान पर नरसिंहलाल के दस्तावेज तैयार करवाए नाम मे परिवर्तित किए दस्तावेजो के आधार पर ग्राम चांपाखेडा पटवाली हल्का नंबर 11 में स्थित आवेदक नरसिंहलाल की कृषि भूमी सर्वे क्रं के दस्तावेज निकाल कर क्रेता रशीद पिता सलीम निवासी ग्राम सुराना जिला रतलाम को दिखाए जो सौदा जमने के उपरांत भूमी सर्वे क्रं. 1333/1 रकबा 0.28 हेक्टेयर , सर्वे क्रं. 1331 रकबा 0.31 हेक्टेयर की रजिस्ट्री दिनांक 04.06.24 को की गई । जिसका नामांतरण 20.06.24 को हो गया ।भूमी सर्वे क्रं. 598/2 रकबा 0.32 हेक्टेयर , सर्वे नं. 597/1/1 रकबा 0.67 हेक्टेयर के विक्रय हेतु समस्त दस्तावेजी कार्य होने के बाद हल्का पटवारी द्वारा आवेदक नरसिंहलाल को नामातंरण के संबंध मे जानकारी दी गई तब नरसिंहलाल द्वारा बताया कि मेरे द्वारा कोई जमीन नही बेची गई । रामनरसिंह और उसके साथी लोकेन्द्र सिंह द्वारा भूमी सर्वे क्रं. 1333/1 रकबा 0.28 हेक्टेयर , सर्वे क्रं. 1331 रकबा 0.31 हेक्टेयर भूमी की रजिस्ट्ररी हेतु विक्रय की गई जमीन के फोटो उपयोग ना करते हुए ग्राम भाटखेडी रोड पर स्थित भूमी सर्वे क्रं. 371,372 के उपयोग किए गए जिसका मालिकाना हक रविन्द्र कुमार पिता सूर्यकांत निवासी खाचरोद के पास है । फर्जी तरीके विक्रय की गई भूमी पटवारी हल्का नंबर 11 चापांखेडा से संबंधित है और भूमी विक्रय के समय उपयोग किए फोटो पटवारी हल्का नंबर 26 घुडावन से संबंधित है विक्रय की गई भूमी की चर्तुसीमा के बारे मे जाँच की जो फर्जी तरीके से विक्रय की गई भूमी की पूर्व दिशा मे प्रधानमंत्री ग्राम सडक नही है । फिर भी विक्रेता द्वारा गलत जानकारी प्रदाय कर प्रधानमंत्री सडक दर्शित की गई। जाँच के दौरान ग्राम चांपाखेडा की मतदाता सूची प्राप्त की गई जिसमे आज भी आवेदक का नाम नरसिंहलाल है तथा अनावेदक का नाम रामनरसिंह है।
पुलिस कार्यवाही:-
प्रारंभिक जाँच के उपरांत दस्तावेजो की कुटरचना करके भूमी विक्रय करने वाले रामनरसिंह उर्फ नरसिंहलाल पिता गोवर्धनलाल निवासी ग्राम चांपाखेडा एवं लोकेन्द्र सिंह पिता विक्रम सिंह निवासी ग्राम बटलावादी व अन्य के विरुद्ध अप. क्रं. 507/224 धारा 420,467,468,471,34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व एक आरोपी रामनरसिंह उर्फ नरसिंहलाल पिता गोवर्धनलाल निवासी ग्राम चांपाखेडा को गिरफ्तार कर लिया गया हैआगामी विवेचना मे प्रकरण मे संलिप्त रजिस्ट्री के क्रेता , साक्षी , दस्तावेज लेखक एवं अन्य अनावेदको की संलिप्ता के बारे मे विवेचना की जाएगी एवं विवेचना मे आए साक्ष्यो के आधार पर प्रकरण मे अन्य आरोपी बनाए जाँएगे।
सराहनीय भूमिका:-
अनुविभागीय अधिकारी खाचरोद , थाना प्रभारी खाचरोद निरी धनसिंह नलवाया , उनि संतोष सिंह यादव , आर. दिनदयाल धनगर , आर. दिलीप सिंह राणा की रही महत्वपूर्ण भुमिका रही।