फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र के फरार वांछित अपराधी,स्थाई वारंटियो, जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम मे थाना तराना पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना दिनांक 28.07.24 को माननीय जेएमएफसी महोदय न्यायालय तराना के प्रकरण क्रमांक 1460/16 ,अपराध क्रमांक 578/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट में फरार स्थाई वारण्टी श्याम पिता तेजूलाल निवासी इंद्रा कालोनी तराना को गुण्डा बदमाशों की चैकिंग के दौरान विधिवत गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिका -
उक्त कार्यवाही में इंगोरिया इंचार्ज थाना प्रभारीउनि एच.आर, प्र.आर जितेन्द्र झा ,प्र.आर मुकेश झाला ,आर प्रकाश मेहता ,आऱ दीपक ,आर बृजेश विमल का सराहनीय योगदान रहा।