पुलिस ने मन्दिर की दानपेटी से रुपये चुराने वाले आरोपी को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चोरी,लूट,डकैती जैसी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नीतेश भार्गव,अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग महिदपुर श्री सुनिलकुमार वरकड़े के मार्गदर्शन में थाना महिदपुर पुलिस टीम को मंदिर की दानपेटी से पैसे चुराने वाले आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने व आरोपी से मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 29.07.24 को फरियादी मनकामनेश्वर मारुति मंदिर समिति के अध्यक्ष थाना आकर रिपोर्ट किया की मंदिर में दानपेटी का लॉक तोड़कर करीब 1000 /- रू की चोरी हुई है जिस पर थाना महिदपुर पर अप. क्र. 358/224 धारा 331 (4), 305 बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । थाना प्रभारी महिदपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी की गयी तथा विश्वनीय मुखबिरों से चर्चा कर आरोपी धर्मेन्द्र पिता पन्नालाल निवासी लक्ष्मी कालोनी, भीमाखेडा महिदपुर को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया। आरोपी से चोरी करने के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरी की गई।
सराहनीय भूमिका:-
उक्त कार्य में थाना प्रभारी महिदपुर निरी राजवीर सिंह गुर्जर, उनि जी.आर. खाटकिया, आर आदिराम केवट, आर प्रवीण सिंह कुशवाह, आर अनार सिंह, आर चन्द्रभानसिंह गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।