top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसुनवाई में कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं का किया त्वरित निराकरण

जनसुनवाई में कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं का किया त्वरित निराकरण


उज्जैन। मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा आमजन से सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर यथाशीघ्र निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये गये। साथ ही लम्बित समस्याओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से तत्काल रिपोर्ट बुलाई गई।
जनसुनवाई में उज्जैन की गीता कपूर ने कलेक्टर को बताया कि वे गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। उनकी सहायता करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने अपनी बेटी की आगामी शिक्षा के लिये आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को आवेदक की बेटी को स्पाँसरशिप योजना सहित अन्य योजना में पात्रता अनुसार लाभांवित करने के निर्देश दिये।
ग्राम पिपलौदा सागोती माता के ग्रामीणों द्वारा ग्राम में प्रस्तावित गोशाला भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण किये जाने की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम उज्जैन को मौके पर जाकर जांच करने और अवैध अतिक्रमण पाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
महिदपुर के ग्राम खेड़ा खजुरिया के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि किसानों का कृषि भूमि में जाने के लिये शासकीय आम रास्ता था लेकिन प्रस्तावित उज्जैन-गरोंठ मार्ग निर्माण से सभी किसानों का रास्ता बन्द हो गया है। सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को बार-बार पत्राचार करने के बाद भी अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम महिदपुर को ग्रामीणों के कृषि भूमि में जाने सम्बन्धी समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये।
तहसील बड़नगर के ग्राम इंगोरिया निवासी वीरेन्द्र भाट ने बताया कि उनकी पत्नी की करंट लगने के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई थी, जिसकी विद्युत मण्डल के माध्यम से आर्थिक सहायता राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आर्थिक सहायता का प्रकरण निराकरण करने के निर्देश दिये।
उज्जैन की महेश विहार कॉलोनी के रहवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि कॉलोनी में मेन गेट से लेकर समस्त कॉलोनी में बारिश के दौरान पानी भर जाता है। इसके अतिरिक्त नाली की साफ-सफाई भी नहीं की जा रही है। इस वजह से स्थानीय निवासियों को अत्यन्त परेशानी हो रही है। कॉलोनी में आवागमन हेतु सड़क भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। विद्युत सप्लाई की डीपी सड़क पर भरे पानी को छू जाती है, जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। नियमित रूप से कॉलोनी की साफ-सफाई भी नहीं हो पा रही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने किसी प्रकार की जनहानि न हो, इसलिये नगर निगम आयुक्त व एसई एमपीईबी को शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही कर रहवासियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह व अन्य अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों पर जनसुनवाई की।

Leave a reply