top header advertisement
Home - उज्जैन << पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले की उज्जैन तहसील में सर्वाधिक 108 मिमी वर्षा हुई अभी तक जिले की नागदा तहसील में सर्वाधिक 545.3 मिमी वर्षा दर्ज

पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले की उज्जैन तहसील में सर्वाधिक 108 मिमी वर्षा हुई अभी तक जिले की नागदा तहसील में सर्वाधिक 545.3 मिमी वर्षा दर्ज


उज्जैन- पिछले चौबीस घंटे के दौरान 30 जुलाई की प्रात: तक जिले की उज्जैन तहसील में 108
मिमी वर्षा हुई है। अभी तक जिले में इस वर्षा मानसून सत्र के प्रारम्भ से अब तक औसत 435.6 मिमी वर्षा दर्ज की
गई है। जिले की नागदा तहसील में अभी तक सर्वाधिक वर्षा 545.3 मिमी हुई है। इस दौरान घट्टिया तहसील में 16,
खाचरौद में 2, नागदा में 2.3, बड़नगर में 3, महिदपुर में 6, झारड़ा में 10, तराना में 7.2, माकड़ोन में 2 मिमी वर्षा
हुई है। इस प्रकार पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में औसत 17.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इसी
अवधि में जिले में औसत 515.7 मिमी वर्षा हुई थी।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक उज्जैन तहसील में 492
मिमी, घट्टिया में 335, खाचरौद में 315, नागदा में 545.3, बड़नगर में 349, महिदपुर में 407, झारड़ा में 490.2,
तराना में 493.1 और माकड़ोन तहसील में 494 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में
549 मिमी, घट्टिया में 350.8, खाचरौद में 490, नागदा में 661, बड़नगर में 419, महिदपुर में 500, झारड़ा में
606, तराना में 672.3 और माकड़ोन तहसील में 393 मिमी वर्षा हुई थी।

Leave a reply