top header advertisement
Home - उज्जैन << बेसमेंट में चल रहें कोचिंग, धर्मशालाओं आदि संस्थानों का निरीक्षण करें: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

बेसमेंट में चल रहें कोचिंग, धर्मशालाओं आदि संस्थानों का निरीक्षण करें: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह


उज्जैन / बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग, धर्मशालाओं आदि संस्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा मापदंडों का मुआयना करें। आवश्यकता दिखाई देने पर बेसमेंट में संचालित इन संस्थाओं को बंद भी कराएं। यह निर्देश उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित सम सामयिक विषयों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ आपदा नियंत्रण के दृष्टिगत राजस्व ,जनपद, निकाय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी सजग एवं सतर्क रहें। घाटों पर शिप्रा नदी के जल स्तर की सतत निगरानी की जाएं और प्रत्येक घंटे जल स्तर की रिपोर्ट दी जाएं। बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। सभी एसडीएम , तहसीलदार और अन्य विभागों के अधिकारी वीसी के जरिए बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रगति की भी तहसीलवार समीक्षा कर अभियान अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राजस्व महा अभियान के तहत विगत सप्ताह सभी तहसीलों के पटवारियों को जिला मुख्यालय पर बैठाकर प्रकरणों का निराकरण किया गया जिससे 3 हजार से बढ़कर 13000 हजार नक्शा तरमीम के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति आई। निर्देश दिए गए कि इसी प्रकार सप्ताह के अंतिम दिनों में पटवारियों को तहसील मुख्यालय पर बैठाकर नक्शा तरमीम सहित अन्य प्रकरणों का निराकरण कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने ईकेवाईसी और आरसीएमएस के प्रकरणों के भी त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

Leave a reply