होटल में युवक-युवती का विवाद, युवक ने नस काटी
उज्जैन में सुबह इंदौर से आए एक युवक ने होटल में अपनी नस काटकर जान देने की कोशिश की। साथ आई युवती ने युवक पर मारपीट के आरोप लगाए है। शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस जांच कर रही है। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को हरसिद्धि मंदिर के समीप होटल होरी पैलेस होटल में इंदौर का रहने वाला युवक किशोर पिता हेमराज देवास की नेहा नामक युवती के साथ आकर ठहरा था। दोनों सवारी देखने गए इसके बाद मंगलवार अल सुबह करीब सात बजे नेहा ने होटल के रिसेप्शन में आकर युवक द्वारा मारपीट के आरोप लगाए। होटल के कर्मचारी जब युवक से बातचीत करने पहुंचे तो उसने अंदर से दरवाजा लगा लिया। जिसके बाद किशोर ने अपने हाथ की नस काट ली।
एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि इंदौर के बिचौली मर्दाना में रहने वाले युवक किशोर ने कमरे में नस काट ली थी जिसके चलते वह खून से लथपथ हो गया था। उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस को कमरे से शराब की फूटी हुई बोतल मिली है जिससे युवक ने अपने हाथ की नस काटी थी।
युवक पहले भी तीन बार नस काट चूका है, युवती पहले से शादी शुदा
पुलिस को ये भी पता चला की युवक मिस्त्री के साथ हेल्परी का काम करता है। वो कई साल से नेहा को जनता है। इससे पहले तीन बार अपने हाथ की नस काट चूका है। नेहा की पहले भी शादी हो चुकी है। इसके बड़ा भी वो किशोर के साथ रह रही थी। कुछ दिन पहले नेहा किसी और से शादी करने वाली थी। दोनों के परिजनों को सूचना दी गई है। युवक का जिला अस्पताल भर्ती किया है।