कॉलोनियों में पानी की निकासी नहीं, जलभराव की समस्या से लोग परेशान
शहर की कई कॉलोनियों में बारिश के चलते पानी की निकासी नहीं होने से जल भराव की स्थिति बन गई है। लोग इसे लेकर परेशान है। कहीं नाली-नाले व चेंबर चोक पड़े हैं। कई सड़कें बनी पर पानी की निकासी नहीं हैं। कई कॉलोनियों में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। नगर निगम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बारिश के पूर्व अगर वार्डों में लोगों से संवाद कर समस्या व मेंटेनेंस पर ध्यान दिया होता तो लोगों को बारिश में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। शास्त्रीनगर की गली नंबर चार में रहने वाले अमित सिसौदिया ने क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने की समस्या बताई।
कॉलोनी की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है व यहां जलभराव के चलते पैदल आने-जाने वालों को ज्यादा दिक्कत हो रही। नगर निगम इस और ध्यान दें ताकि समाधान हो सके। इसी तरह नीलगंगा थाने के समीप मार्ग पर भी बारिश में जल भराव हो जाता है। यहां सड़क बनाने वालों ने बेतरतीब निर्माण किया।
फोटो मक्सी रोड पंवासा क्षेत्र की बजरंग नगर कॉलोनी निवासी एलबी सिंह ने कॉलोनी में कीचड़ व जलभराव की शिकायत की है। यहां सड़क नहीं है तथा खंभों की लाइट भी बंद पड़ी है। रात में कीचड़ व जलभराव के साथ ही अंधेरा होने से लोग यहां आने-जाने में गिर रहे है। इसी तरह मक्सी रोड की भाटिया कॉलोनी में भी सड़क नहीं बनी है। यहां के निवासी मुकेश परमार ने बताया कि यहां पानी इकट्ठा होने से मच्छर भी बहुत हो रहे।
नाली की फर्शियां टूटी, हादसे का खतरा वार्ड 29 की गली नंबर में रहने वाले आतिश जैन ने बताया उनके यहां गली के बीच की नाली की फर्शियां टूट गई है व बेतरतीब पड़ी है। बारिश में इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। जैन ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद को भी इस बारे में बता चुके हैं पर समाधान नहीं हो पा रहा।
वार्ड 48 में नानाखेड़ा मार्ग पर दिनेश पेट्रोल पंप के पास की सड़क जर्जर व गड्ढों में तब्दील हो गई है। इसके कारण इस मार्ग से आने वाले लोग आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। यहां रहने वाले शिक्षक जितेंद्र बर्मन ने बताया कि यहां बारिश का पानी भर जाने से और ज्यादा हादसे का खतरा बढ़ गया।