संभाग के पूर्व सैनिक संगठन ने शान से मनाया कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ का समारोह
वर्ष 1999 में पाकिस्तान ने नापाक इरादे से थोपे गए युद्ध में भारतीय सेना के वीर जवानों ने ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन सफेद सागर और ऑपरेशन तलवार चलाकर अपनी अपार देशभक्ति, शौर्य, अदम्य साहस एवं अद्भुत रणकौशल का परिचय देते हुए घुसपैठियों एवं पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल की चोटियों से खदेड़ दिया था। भारतीय सेना के 527 सैनिकों ने अपना बलिदान देकर दुश्मन राष्ट्र के करीब 4500 आतंकियों व पाक सैनिकों को मौत के घाट उतार देश की सीमाओं की रक्षा की थी। इसमें हमारे 1500 सैनिक घायल हुए थे।
भारतीय सेनाओं की ऐतिहासिक विजय की खुशी में एवं कारगिल युद्ध ऑपरेशन विजय की 25वीं वर्षगांठ पर उज्जैन संभाग के पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष सूबेदार कमल सोनी के नेतृत्व में 28 जुलाई को शाम 5 बजे कालिदास अकादमी मेंयुद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए रणबांकुरों को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
संगठन दिवंगत संरक्षक कमोडोर स्व. चमन जैन व सूबेदार मेजर स्व. विजय देशपांडे को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कमोडोर जैन के भतीजे अतुल जैन और विशाल ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर 22 कारगिल योद्धाओं, वीर नारियों, वीर माताओं, वीर पिता,वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों, सेना में कार्यरात एनसीसी अधिकारियों व वीर सैनिकों का सम्मान किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नागेश मालवीय, कर्नल जीपी चौधरी मुख्य अतिथि थे।