भिलाला समाज के वरिष्ठजन और 70 से ज्यादा प्रतिभाओं का सम्मान
सांवराखेड़ी स्थित आदर्श भिलाला समाज धर्मशाला में रविवार को समाज की प्रतिभाओं और वरिष्ठजन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के छठे वर्ष में 10वीं एवं 12वं में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों के साथ ही शासकीय सेवा में नवनियुक्त समाज के व्यक्तित्व और किसी भी क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त सामाजिक युवा को भिलाला समाज उन्नयन समिति की उप समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के तत्वावधान में सम्मानित किया गया।
संयोजक आनंद दलोदिया ने बताया समारोह में समाज की धरोहर धर्मशाला की नींव से जुड़े दिवंगत सामाजिक वरिष्ठजन के योगदान को याद करने के लिए उनके परिवारजनों को भी स्मृति चिह्न भेंट किए गए। अतिथि गोपाल सिंह चौहान, एमएस कटरा, हरि सिंह दलोदिया, मनोहर सिंह भिलाला, पहलवान सिंह भिलाला, मृणाल भिलाला, नेहा चौहान आदि थे।
अध्यक्षता दशरथ सिंह पटवारी ने की। समारोह में शाजापुर, आगर, राजगढ़, देवास, सीहोर, गुना, उज्जैन आदि जिलों से समाजजन शामिल हुए। होनहार बच्चो में वर्षा भिलाला, नृसिंहगढ़, दीपिका दलोदिया, आदित्य िभलाला, सुरेश भिलाला, सुहाना भिलाला, निर्मला भिलाला, बाबूलाल भिलाला, पृथ्वीराज चौहान, मनोज कुमार चौहान, अदिति चौहान, सपना भिलाला, हरिओम भिलाला, रौनक भिलाला, देवेंद्र, मांगीलाल सहित 70 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।