top header advertisement
Home - उज्जैन << पहली बार : महाकाल सवारी में 350 पुलिस जवानों के बैंड पर गूंजी हर-हर शंभू की धुन

पहली बार : महाकाल सवारी में 350 पुलिस जवानों के बैंड पर गूंजी हर-हर शंभू की धुन


श्रावण-भादौ में निकाली जाने वाली महाकाल की सवारी के क्रम में सोमवार को दूसरी सवारी निकली। इसमें पहली बार पुलिस ब्रॉस बैंड के 350 जवानों के बैंड पर हर-हर शंभू की धुन गूंजी। सवारी परंपरागत मार्ग से शिप्रा तट पहुंची।

इसके पूजन के दौरान भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों की पुलिस बैंड ने विशेष प्रस्तुतियां दी। पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन देने महाकाल नगर भ्रमण पर निकले। छिंदवाड़ा और डिंडोरी जिले के जनजातीय कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।

Leave a reply