top header advertisement
Home - उज्जैन << तोपखाना के समीप अमरपुरा क्षेत्र की संकरी गली में बने एक जर्जर मकान की सोमवार दोपहर दीवार धंस गई

तोपखाना के समीप अमरपुरा क्षेत्र की संकरी गली में बने एक जर्जर मकान की सोमवार दोपहर दीवार धंस गई


तोपखाना के समीप अमरपुरा क्षेत्र की संकरी गली में बने एक जर्जर मकान की सोमवार दोपहर दीवार धंस गई, जिससे मकान में किराये से रहने वाली महिला की उसके नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं उनका पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

खाराकुआं थाना पुलिस ने बताया तोपखाना के समीप अमरपुरा क्षेत्र की गली नंबर-1 में 50 वर्षीय रईसा बी पति खुर्शीद एहमद नागौरी अपने 23 वर्षीय पुत्र हैदर के साथ किराये से रहती थी। मकान की स्थिति बेहद जर्जर थी। शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक मकान धंस गया और एक तरफ की दीवार गिर गई। जिसमें फर्शी के नीचे आने के रईसा बी दब गई और उनका पुत्र हैदर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मकान धंसते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने मलबे को हटाकर दबी हुई रईसा बी एवं हैदर को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में रईसा बी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हैदर को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां देर रात तक उसकी स्थिति खतरे से बाहर थी। पोस्टमार्टम के बाद रात करीब 11 बजे रईसा बी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

Leave a reply