महाकाल की पालकी उठाने वाले कहार को पैरालिसिस अटैक
सावन के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी में पालकी उठाते हुए कहार को पैरालिसिस अटैक आ गया। आनन - फानन में कहार को पालकी से हटाकर अस्पताल पहुंचाया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें कहार की मदद करते हुए उसे कुछ लोग ले जा रहे हैं।
दूसरी सवारी शुरू होते ही मौके पर मौजूद करीब एक दर्जन कहार सभा मंडप से पालकी उठाकर सिद्धिविनायक गणेश मंदिर तक लेकर आए। यहां से कुछ आगे बढ़कर सीढ़ियों तक पहुंचे ही थे कि नरसिंह घाट कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय दीपक कहार को पैरेलिसिस का अटैक आ गया। वे बेसुध हो गए। उन्हें सवारी में लगी एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया।