top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ा, कई मंदिर डूबे

शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ा, कई मंदिर डूबे


उज्जैन और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते मंगलवार को शिप्रा नदी जलस्तर बढ़ने लगा है। इससे रामघाट समेत अन्य घाटों पर स्थित मंदिर डूब गए। शिप्रा नदी के रामघाट पर आरती स्थल सहित पंडे- पुजारियों के तर्पण पूजा स्थल भी डूब गए। जिससे नदी किनारे पूजन करवाने वाले श्रद्धालुओं का मुश्किल हो रही है।

रविवार-सोमवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई थीं। सोमवार रात करीब एक घंटे तक तेज पानी गिरा।इससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। सोमवार रात 1.14 इंच बारिश दर्ज की गई। इससे देर रात से ही शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा था।

मंगलवार अलसुबह से रामघाट पर कई मंदिर डूब की स्थिति में आ गए। हालांकि इस दौरान घाट पर जान जोखिम में डालकर कई लोग डुबकी लगाते दिखे। एसडीईआरएफ और होमगार्ड सहित पुलिस की टीम को घाटों पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान रविवार रात से एक डिग्री कम होकर 23.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Leave a reply