top header advertisement
Home - उज्जैन << शिवभजनों की सुमधुर धुनों पर झूमे श्रद्धालु

शिवभजनों की सुमधुर धुनों पर झूमे श्रद्धालु


उज्जैन- पुलिस बैंड द्वारा नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय, हर हर शंभू, देवा महादेवा,मेरे घर राम आए है, ,देवा हो देवा गणपति देवा, ॐ जय शिव ओमकारा ,सत्यम शिवम सुन्दरम आदि शिवभजनों की सुमधुर धुनों की प्रस्तुतियां पर श्रद्धालु झूमें। पुलिस बैंड द्वारा सवारी में प्रस्तुति के प्रशिक्षण भी किया गया। पुलिस बैंड द्वारा रामघाट पर विशेष प्रस्तुति दी गई।

Leave a reply