top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉ यादव की पहल पर सवारी में पहली बार 350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति

मुख्यमंत्री डॉ यादव की पहल पर सवारी में पहली बार 350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की विशेष पहल पर 350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने भगवान महाकाल की सवारी के गौरव और शोभा को कई गुना बढ़ाया।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने पुलिस बैंड की महत्ता पर बल देते हुए हर जिले में पुलिस बैंड की स्थापना और इसके लिए इच्छुक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें बैंड में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर प्रदेश की पुलिस इकाइयों में पुलिस कर्मचारियों को बैंड वादन व विभिन्न वाद्ययंत्रों का सघन प्रशिक्षण दिया गया। जिनके द्वारा आज बाबा महाकाल की सवारी में प्रस्तुति दी गईं।

Leave a reply