top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘‘उजाले उनकी यादो के’’ संगीतमय आयोजन कल मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर होगा आयोजन

‘‘उजाले उनकी यादो के’’ संगीतमय आयोजन कल मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर होगा आयोजन


उज्जैन- प्रख्यात गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर 31 जुलाई 2024 बुधवार को भारतीय कला संगीत अकादमी उज्जैन के तत्वावधान में संध्या 6 से 9 बजे तक तरणताल, देवास रोड़, उज्जैन पर ‘‘उजाले उनकी यादो के’’ का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित होगा।
निदेशक अनिल कहार के अनुसार अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष मो.रफी की याद में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी मो.रफी को सांगीतिक श्रद्धांजलि अर्पित की जावेगी। इस कार्यक्रम में गायक -  अनिल कहार, शेखर पांडे, कैलश गोयल, दिलीप रानीवाल, डॉ.कीर्तिकुमार, रविन्द्र आयाचित, सरिता कहार, खुशबू चौहान, समिता शर्मा, शशि शर्मा, जय देव, अभिजीत कानूनगो अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

Leave a reply