भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव पत्नी के साथ महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए
उज्जैन- महाकाल मंदिर में श्रावण के दूसरे सोमवार को भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव पत्नी के साथ उज्जैन आए व महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए। उन्होंने आरती के बाद भगवान महाकाल के दर्शन व पूजन किया। पूजन पुजारी नयन गुरु ने संपन्न कराया। पुजारी नयन गुरु ने बताया कि उमेश यादव महाकाल के परम भक्त है और पहले भी कई बार बाबा के दर्शन के लिए उज्जैन आ चुके हैं। क्रिकेटर उमेश यादव ने मंदिर परिसर में कोटितीर्थ कुंड के किनारे अभिषेक भी किया।