अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन देशभर में लगाएगा 5 लाख पौधे, व्यापार वृद्धि हेतु वैश्य व्यापार एप का भी शुभारंभ
उज्जैन- अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन नई दिल्ली की पश्चिमी 6 राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मुम्बई एवं राजस्थान की मैनेजिंग कोर कमेटी की बैठक अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जी अग्रवाल की अध्यक्षता में सूरत में संपन्न हुई।
बैठक में सभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप धारिया ने किया। बैठक में शासन द्वारा संकल्प एक पौधा मां के नाम के संकल्प की योजना को मूर्त रूप देने हेतु देश भर में लगभग 5 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। देशभर के व्यवसायी बंधु एक दूसरे से जुड़कर अपने व्यवसाय को वृहद स्तर पर बढ़ा सके इस हेतु एक वैश्य व्यापार एप का भी शुभारंभ किया गया। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने वैश्य युवाओं को भी चिंता करते हुए वैश्य उद्योगपतियों से जरूरतमंद वैश्य युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार देने का आग्रह करते हुए उन्हें स्टार्टअप योजनाओं का भी अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि संगठन वैश्य समाज की खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाने हेतु भी शीघ्र ही योजना बनाकर क्रियान्वित करेगा। मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कुलदीप धारिया ने विगत दिनों संपन्न लोकसभा चुनाव में संगठन की भूमिका, प्रदेश में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान एवं प्रदेश की पौधारोपण योजना की जानकारी देते हुए संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अग्रवाल से प्रदेश के दो दिवसीय दौरे का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रदेश की सक्रिय गतिविधियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में वैश्य गौरव पद्मश्री सम्मान प्राप्त श्री कन्नू काका टेलर का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश भारूका ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री श्री राजू खंडेलवाल ने माना।