महापौर,निगम अध्यक्ष एवम् निगम आयुक्त द्वारा पौधा रोपण करते हुए दिया एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पोधा रोपण करने का संदेश
उज्जैन- एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत दिनांक 4 अगस्त हरियाली अमावस्या के पर्व पर उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा जिसके तहत 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) पौधे जन भागीदारी से रोपे जाएंगे कार्यक्रम की सफलता को लेकर सामाजिक संस्थाओं,स्कूल कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक की जा रही है, जिसके माध्यम से कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल,निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव,निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, नगर जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल,श्री मुकेश यादव,श्री विशाल राजोरिया एवं समाजसेवी संस्था द्वारा सिंहस्थ मेला कार्यालय स्थित उद्यान में पौधारोपण महाअभियान के सफल आयोजन हेतु पौधा रोपते हुए संकल्प लिया गया कि उज्जैन शहर में हरियाली अमावस्या पर जन भागीदारी के साथ मिल कर 1,50,000 पौधे रोपित किए जाएंगे