जनसहयोग से हरियाली अमावस्या पर लगाए जाएंगे डेढ़ लाख से अधिक पौधे पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक संस्थाओं की सहभागीता सुनिश्चित किये जाने हेतु आयोजित हुई बैठक
उज्जैन- मा. प्रधानमंत्री जी कि आव्हान पर एवं मां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के निर्देशन में एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 4 अगस्त हरियाली अमावस्या के अवसर पर नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग, सामाजिक/धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थानों, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायिक संगठनों सहित नागरिकों के सहयोग से वृहद स्तर पर सम्पूर्ण शहर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत डेढ़ लाख पौधो को लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विगत तीन दिनों से पौधारोपण कार्यक्रम को वृहद रूप प्रदान किये जाने तथा पौधारोपण कार्यक्रम में नगर की समस्त प्रकार की संस्थाओं की सहभागीता सुनिश्चित किये जाने हेेतु बैठक आयोजित की जा रही है इसी क्रम मंे रविवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा शहर की शैक्षणिक संस्थाओं स्कूल, कॉलेज इत्यादि के प्राचार्यगण के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शिक्षा विभाग तथा शैक्षणिक संस्थाओं से जुडे समस्त अधिकारियों एवं प्राचार्यगणों से अनुरोध किया गया कि वे 4 अगस्त को अपने विद्यालय, कॉलेज तथा कार्यालयों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करें, प्रत्येक विद्यालय एवं कॉलेज अपने विद्याथियों की संख्या के मान से पौधारोपण करते हुए वायु दूत ऐप पर पोधरोपण करते हुए सेल्फी अपलोड करें।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बैठक में पौधारोपण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे द्वारा लगभग डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें एक लाख पौधों की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगी तथा 50 हजार पौधे जनसहयोग से लगाए जाएंगे इस प्रकार कुल मिलाकर डेढ़ लाख पौधो लगाए जाएंगे। आपने कहा कि 4 अगस्त को आयोजित होने वाले इस महाअभियान में ंहम जितने पौधे लागाएंगे उन्हें हमें वायुदुत एप पर दर्ज करना है जिससे हमे 3 अगस्त एवं 4 अगस्त के बीच में कितने पौधे लगाए गए है उसकी संख्या ज्ञात हो सकेगी, आप वायु दूत ऐप के माध्यम से जितने चाहे पौधे लगाकर एप पर दर्ज कर सकते हैं ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक ही पौधे को दर्ज किया जाना है।
आपने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे 4 अगस्त को आयोजित होने वाले इस महाअभियान का हिस्सा बने तथा अपने घर, आंगन अथवा नजदिक के उद्यान मंे पौधा लगाए तथा उसकी सेल्फी लेकर वायुदुत ऐप पर अपलोड करें।