शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी श्री कुंवाल ने की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
उज्जैन- शुक्रवार को नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक समिति प्रभारी श्री जितेन्द्र कुवॉल की अध्यक्षता एवं सहायक आयुक्त श्री पुजा गोयल की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में समिति प्रभारी श्री जितेन्द्र कुंवाल द्वारा वर्तमान में चल रहे सर्वे कार्य के संबंध में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आपने कहा कि इस योजना अन्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री जनकल्याण संबंल योजना एवं भारत सरकार द्वारा संचालित ई-श्रम कार्ड में पंजीकृत हितग्राहियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अन्तर्गत खाद्यान पर्ची बनाई जाना है। इस संबध में बैठक में उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि खाद्यान पर्ची से संबंधित कार्य झोनवार आवेदन प्राप्त कर शीघ्रताशीघ्र कार्य पूर्ण करें।