एक पौधा मां के नाम अभियान अन्तर्गत 4 अगस्त हरियाली अमावस्या पर वृहद स्तर पर किया जाएगा पौधारोपण
उज्जैन- एक पौधा मां के नाम अभियान अन्तर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी समीक्षा शनिवार को विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा मेला कार्यालय में की गई।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिगण एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श उपरांत 4 अगस्त हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक जनप्रतिनिधी गण समाज सेवी संस्थाओं के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई साथ ही सभी से अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत बड़ी संख्या में पौधारोपण करने के साथ ही वायु दूत ऐप पर पोधरोपण करते हुए सेल्फी अपलोड करने हेतु अपील की गई।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बताया गया कि 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या पर्व के अवसर पर उज्जैन शहर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा, जिस हेतु आज यह बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें उपस्थित संस्थाप्रमुखों से विचार विमर्श कर शहर के विभिन्न स्थानों का चयन किया जाकर लगभग 1 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगर निगम उद्यान विभाग का सम्पूर्ण अमला अपने संसाधनों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं मे जुट गया है तथा जिन स्थानों पर पौधारोपण होना है वहां गड्डे करना, पौधो की व्यवस्था करना सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है।