मुनिनगर उद्यान में बनाया गया पक्षियों का नया आशियाना
उज्जैन- मुनिनगर उद्यान में पक्षियों के लिये नया आशियाना बनाया गया है। उज्जैन-सांवेर रोड पर वार्ड 47 में मुनिनगर तालाब के पास लगभग 51 फीट ऊंचा नया पक्षी घर बनाया गया है। इस पक्षी घर में एक साथ 3000 से अधिक पक्षी रह सकेंगे। पक्षी घर में पक्षियों के लिये दाने-पानी की व्यवस्था भी रहेगी।