top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रकृति संरक्षण दिवस पर वसंत विहार विकास मंच ने रोपे 50 पौधे

प्रकृति संरक्षण दिवस पर वसंत विहार विकास मंच ने रोपे 50 पौधे


वसंत विहार विकास मंच की ओर से प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में श्रीराम मंदिर परिसर में 50 पौधे लगाए गए। कॉलोनीवासियों की ओर से विगत पांच वर्षों में लगाए गए पौधों का रखरखाव समिति के माध्यम से निरंतर किया जा रहा है।

समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश कुंभकार ने बताया कि बसंत विहार विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र परब के नेतृत्व में पौधारोपण एवं श्रमदान का आयोजन किया गया। कॉलोनीवासियों ने एक पौधा मां के नाम से में अनेक प्रकार के औषधीय पौधे पीपल, बड़, नीम, बेलपत्र, गूलर, अर्जुन, अशोक, कचनार, जामुन आदि प्रकार के पौधे अलग-अलग स्थानों पर लगाए। कॉलोनी के समस्त बगीचों का रखरखाव बगीचे के आसपास रहने वाले व्यक्तियों द्वारा निजी खर्चे पर किया जा रहा है। इसमें हरीश घाडगे, लोकेंद्र सिंह बैस, रमेश चंद्र कुमावत, जगदीश चंद्र कुमावत, अनिल रावेरकर, जटा शंकर पांडे, अनिल देशमुख आदि सहयोग दे रहे हैं। विजय गोठवाल सचिन ने आभार माना।

Leave a reply