top header advertisement
Home - उज्जैन << अजाक्स ने रैली निकालकर 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

अजाक्स ने रैली निकालकर 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


अजाक्स ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर कोठी पैलेस पर प्रदर्शन कर रैली निकाली। रैली से पहले कोठी पैलेस स्थित बाबा साहब प्रतिमा पर अजाक्स के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।

अजाक्स के जिला अध्यक्ष डॉ. आरएल परमार ने बताया कि अजाक्स कार्यालय से रैली शुरू हुई, जो प्रमुख मार्गों से होकर कोठी पैलेस पर समाप्त हुई। रैली में सभी कार्यकर्ता हाथों में बाबा साहब की तख्ती लेकर संविधान बचाओ देश बचाओ नारे लगाते हुए चल रहे थे। मप्र अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स उज्जैन द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उज्जैन ब्लॉक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से हमारी यह मांग है कि पदोन्नति में आरक्षण के लिए मनोज गोरकेला पेशल कौंसिल मध्यप्रदेश द्वारा तैयार पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू किया जाएं, 24 मध्यप्रदेश की वर्तमान स्थिति में बैकलाग के लगभग 104500 रिक्त पदों की समय सीमा में आवेदन पत्र आमंत्रित कर वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से पूर्ति की जाए आदि मांगों से अवगत करवाया।

इस मौके पर संभाग अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी, रमेश चंद्र दताना, प्रांतीय सचिव रमेश चंद्र चंगेसिया, अविनाश गुजराती करण परमार, राम सूर्यवंशी सुरेश, राजेश सूर्यवंशी, सरदार परमार, हीरालाल एरवाल, हंसराज शेर, कमल सूर्यवंशी, एमएल गायकवाड़, सुरेश योगी, हेमराज राठौर, राजेंद्र हरण, यशराज बामनिया, समर परमार आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a reply