top header advertisement
Home - उज्जैन << मप्र पर्यटन बोर्ड:जिला स्तरीय पर्यटन क्विज में बड़नगर की छात्राएं विजेता

मप्र पर्यटन बोर्ड:जिला स्तरीय पर्यटन क्विज में बड़नगर की छात्राएं विजेता


मप्र पर्यटन बोर्ड जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद उज्जैन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा रविवार को उत्कृष्ट उमावि माधवनगर में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज का आयोजन किया गया। जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद अध्यक्ष व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित क्विज में बड़नगर के शासकीय कन्या उमावि की छात्राएं विजेता रहीं।

प्रतियोगिता में 100 से अधिक स्कूलों से तीन प्रतिभागियों की टीमें शामिल हुई। यह एकमात्र आयोजन है, जिसमें जिले के सर्वाधिक स्कूल सहभागिता करते हैं। प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर सुबह 8 से 9.30 बजे तक विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कार्य किया गया। पश्चात प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 100 प्रश्नों का ऑब्जेक्टिव प्रश्न पत्र हल किया।

दोपहर 12 से 2 बजे के बीच मूल्यांकन कार्य व शामिल प्रतिभागियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम छह दल का मेरिट के आधार पर चयन कर द्वितीय चरण की मल्टी मीडिया क्विज, क्विज मास्टर ब्रजेश शर्मा व सह क्विज मास्टर डॉ. संजीव कुमार तिवारी ने दोपहर 2.20 से शाम 4.30 बजे मध्य आयोजित की गई। स्कोरर अनामिका दुबे व प्रदीप चतुर्वेदी थे।

ऑडियो विजुअल क्विज में नितिन सत्यप्रेमी और अजय सिंह देवड़ा ने तकनीकी सहयोग दिया। प्रथम तीन विजेता टीम शाकउमावि बड़नगर, शाउमावि झुटावद, महिदपुर व शाउमावि माधवनगर रही। उपविजेता टीम शाउमावि नरवर, शासकीय नूतन कन्या उमावि इंदिरानगर उज्जैन तथा शासकीय मॉडल उमावि उज्जैन रही।

प्रथम स्थान प्राप्त शा कन्या उमावि बड़नगर के प्रतिभागी आशरीन शाह, हर्षिता सोलंकी व प्रिया रेशमिया अपनी मार्गदर्शक शिक्षिका सरिता व्यास के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर उज्जैन जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा, क्विज के नोडल अधिकारी एडीपीसी गिरीश तिवारी व मप्र पर्यटन बोर्ड के विजय मौर्य व उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य डॉ. विभा शर्मा ने किया।

विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में पदक प्रदान करने के साथ ही प्रथम तीन विजेता टीम को मप्र किसी पर्यटन स्थल का पर्यटन और विभाग के होटल में 3 दिन व 2 रात और द्वितीय तीन टीमों को 2 दिन व 1 रात ठहराया जाता है।

Leave a reply