विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह ने कहा- निर्माण कार्यों के लिए 5 करोड़ 4 लाख रुपए हुए स्वीकृत
नागदा में निर्माणाधीन नवीन कृषि उपज मंडी के शेष कार्यों को पूरा करने के लिए सरकार ने 5 करोड़ 4 लाख 13 हजार की राशि स्वीकृति की है। स्वीकृति के बाद आवश्यक कार्यों के लिए टेन्डर भी जारी कर दिए गए हैं।
रविवार शाम विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान ने बताया कि 206.61 लाख रूपए सड़क निर्माण कार्य, 239.67 लाख रुपए हाईराइज शेड, स्टाफ क्वार्टर, हम्माल तुलावटी, व्यापारी रेस्ट रूम के लिए, 33.06 लाख रूपए हाइटेंशन लाइट शिफ्टिंग 100 केवी ट्रांसफार्मर लगाने के लिए और 24.79 लाख रुपए ओवरहैड्स टेंक निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए है।
राशि स्वीकृत होने पर विधायक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कृषि मंत्री एंदलसिंह कंषाना के प्रति आभार व्यक्त किया है।