top header advertisement
Home - उज्जैन << आज पुलिस बैंड के 350 जवान देंगे धार्मिक धुनों की प्रस्तुति

आज पुलिस बैंड के 350 जवान देंगे धार्मिक धुनों की प्रस्तुति


उज्जैन में सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में मप्र पुलिस की सभी ईकाइयों से चुने गए 350 पुलिसकर्मी अपनी प्रस्तुति देंगे। इन जवानों को बीते 6 महीने से बैंड की ट्रेनिंग दी जा रही थी। ये बैंड दल सवारी के बाद क्षिप्रा नदी पर पूजन के समय दत्त अखाड़ा घाट पर भी विशेष प्रस्तुति देगा। इस मौके पर ये पुलिस बैंड के सदस्य धार्मिक धुनों की प्रस्तुति देंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के बाद प्रदेश के हर जिले में पुलिस बैंड का गठन किया गया था। इसके लिए इच्छुक पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देकर उन्हें बैंड दल में शामिल किया गया। बता दें कि मप्र पुलिस बैंड की स्थापना वर्ष 1988 में 7वीं वाहिनी, एसएएफ भोपाल में की गई थी। 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद अब हर जिले में बैंड दल बनाया जा चुका है। ये दल आगामी 15 अगस्त को हो रही परेड में भी शामिल होंगे।

Leave a reply