पहली बार भारिया, बैग जनजातीय दल करेंगे सहभागिता, 350 पुलिस जवानों का बैंड शामिल
चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे महाकाल, चार एलईडी से सीधा प्रसारण
श्रावण, भादौ में निकाली जाने वाली महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की सवारियों के क्रम में दूसरी सवारी आज निकाली जाएगी। इसमें पालकी में विराजमान होकर चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में महाकालेश्वर अपने भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। हाथी पर मनमहेश स्वरूप के दर्शन होंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर मृणाल मीना ने बताया कि शाम 3 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके बाद भगवान चंद्रमौलेश्वर रजत पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी में विराजमान भगवान को सलामी देंगे। उसके बाद सवारी महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी होकर शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां शिप्रा के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।