वार्ड क्र. 54 में आज आयोजित होगा जनसंवाद शिविर
उज्जैन- मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षैत्रों मंे वार्डवार जनसंवाद शिविरों का आयोजन कर शासन के 16 महत्वपूर्ण विभागों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण एवं शासकीय जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलवाये जाने निर्देशित किया गया।
मा. मुख्यमंत्री जी मंशा अनुसार उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षैत्र में प्रति बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को वार्डवार जनसंवाद शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार 27 जुलाई को वार्ड क्र. 54 के रहवासियों की समस्याओं के निराकरण एवं योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने हेतु नागझिरी कम्यूनिटी हॉल में प्रातः 10.00 बजे 12 बजे तक जनसंवाद शिविर आयोजित किया जाएगा।