दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
उज्जैन- संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय न्यादर्श सर्वेक्षण 78वें
दौर के डाटा एन्ट्री वेलिडेशन के नवीन साफ्टवेयर का प्रशिक्षण आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय म.प्र.
भोपाल से श्री संजय चुरारिया (सहा. सांख्यिकी अधिकारी) एवं सहयोगी दल द्वारा उज्जैन, इन्दौर एवं
भोपाल संभाग के प्रतिभागियों को 22 व 23 जुलाई को सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के
सांख्यिकी कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में संयुक्त संचालक डॉ.पी.एस.मालवीय द्वारा डाटा के सैद्धांतिक मूल एवं भविष्य में
उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने डाटा के नवीन साफ्टवेयर के
माध्यम से वेलिडेशन कर आगामी योजना में उपयोगी बनाने हेतु सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन
अवसर पर इन्दौर संभाग के संयुक्त संचालक श्री माधव बेंडे भी उपस्थित रहे।