IFMIS केयर्स थीम के अंतर्गत प्रशिक्षण सम्पन्न
उज्जैन- जिला कोषालय अधिकारी श्री कुणाल खेरड़िया ने जानकारी दी कि गुरुवार
को जिला कोषालय द्वारा IFMIS केयर्स थीम के अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन
में जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को IFMIS के विभिन्न मॉड्यूल्स का विस्तृत
एवं गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को देयक पारित करने में बरती जाने वाली
सावधानियां, लॉग-इन, पासवर्ड, ओटीपी शेयर न करने संबंधी जानकारियां विस्तार से दी गई।
सिस्टम मैनेजर श्री मुकामसिंह टैगोर, जिला कोषालय अधिकारी श्री कुणाल खेरड़िया द्वारा प्रशिक्षण
प्रदान किया गया। इस अवसर पर कोषालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।