जंगल में एक किमी दौड़ लगाकर पकड़ा तीसरा आरोपी
गुरुवार रात को गश्त के पर निकले माधव नगर थाने के आरक्षक अजय जाटव पर जान लेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को तड़के पुलिस ने एनकाउंटर कर पकड़ लिया था। उनका एक साथी शिवा फरार था। महिदपुर और खारवा पुलिस चौकी पुलिस ने करीब एक किमी तक जंगलो में ख़ाक छानने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई और आखिकर तीसरा बदमाश भी पकड़ा गया। आरोपी को पकड़ने का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
गुरुवार को आरक्षक अजय फ्रीगंज में रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान वे एसएस अस्पताल की गली से निकल रहे थे कि उन्हें तीन बदमाश मोटर साइकिल से फरार होते दिखाई दिए इस दौरान अजय जाटव ने बदमाश महेश लोधी को पकड़ लिया था लेकिन बदमाशों ने चाक़ू से आरक्षक के पेट में वार कर उसे घायल कर दिया था। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने पांच टीमों को तीनो बदमाशों को पकड़ने में लगाया। घटना के 24 घंटे में बदमाशों के सांवरा खेड़ी में होने की सुचना मिली जिसके बाद माधव नगर थाना पुलिस और नीलगंगा पुलिस ने बदमाशों को घेरा। लेकिन महेश लोधी ने नीलगंगा थाने के टीआई विवेक कनोडिया पर फायर कर दिया। जिस अपर जवाबी कार्रवाई करते हुए टीआई ने महेश के पैर में गोली मार दी। जिससे वो वही घायल हो गया। वही दूसरा आरोपी राहुल खटीक भी भागने के दौरान घायल हो हो गया। जबकि आरोपी शिवा फरार होने में कामयाब हुआ था।