शराब के रुपए नहीं देने पर तीन लोगों ने मिलकर चाकू से वार किए, घायल
उज्जैन | महाकाल थाना पुलिस ने बताया कोट मोहल्ला कतिया बाखल निवासी 21 वर्षीय महेंद्र पिता कन्हैयालाल सूर्यवंशी से भारत माता रोड स्थित एक होटल के सामने विष्णु खत्री व प्रदीप खत्री निवासी जूना सोमवारिया आैर अनमोल गुर्जर निवासी ढांचा भवन ने रंगदारी कर शराब पीने के लिए रुपए मांगे।
महेंद्र ने जब रुपए देने से मना किया तो आरोपी अनमोल ने चाकू की मूठ से उसके सिर पर वारकर दिया आैर विष्णु एवं प्रदीप ने उसके साथ मारपीट की। बीचबचाव करने आए महेंद्र के दोस्त नवीन आैर गर्वांश के साथ भी तीनों बदमाशों ने धक्का-मुक्की कर मारपीट की आैर जान से मारने की धौंस दी। महेंद्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर प्रदीप, विष्णु आैर अनमोल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।