top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन साल से करोड़ के अत्याधुनिक उपकरण धूल खा रहे

तीन साल से करोड़ के अत्याधुनिक उपकरण धूल खा रहे


उज्जैन नगर निगम के एमआईसी सदस्यों ने ग्रांड होटल में लगने वाले कार्यालय को खुलवाकर नारजगी जाहिर करते हुए निगम कमिश्नर पर जनता की कमाई को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। निगम पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियो पर आरोप लगाया की 2021 में करोडो रुपए से सफाई मित्रो के लिए ख़रीदा गए कैमरे, रोबोट सहित अन्य सामाग्री का आज तक वितरण नहीं किया और सभी सामान होने के बाद भी कमरे रखकर ताला लगा दिया ऐसे में निगम के पास एक्यूपमेंट होने के बाद भी सफाई मित्रो को सुविधा नहीं मिल पा रही है।

शुक्रवार को एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान,प्रकाश शर्मा, योगेश्वरी ठाकुर, रजत मेहता सहित अन्य सदस्यों ने ग्रांड होटल में संचालित होने वाले निगम कार्यालय का ताला खुलवाकर तीन साल पहले 2021 में शहर के लिए खरीदे गए अत्याधुनिक उपकरण को देखा जो की कमरे में धुल खा रहे है थे। इस पर आपत्ति लेते हुए सदस्यों ने नगर निगम में उपायुक्त आरती खेड़कर को बुलावाकर नाराजगी जाहिर की और कहा की शहर की सफाई के लिए करोडो रुपए में कैमरे मास्क रोबोट सहित सफाई का अन्य सामान ख़रीदा जो की अब तक संबंधित विभागों को वितरित ही नहीं किया गया। तीन वर्षो से सफाई मित्र बिना किसी उपकरण के अपना काम कर रहे है।

आपत्ति के बाद नगर निगम में उपायुक्त आरती खेड़कर ने कहा कि 2021 में सफाई मित्र से संबंधित सामान रखा है,डिमांड करने पर करने पर सामान दिया जाता है। इधर एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान ने बताया कि सामान को ताले में रखने का क्या मतलब जब करोडो रुपए में सामान खरीदा गया। रोबोट लाये उसका एक बार फोटो करवा कर रख दिया जिसको आज तक नहीं खोला गया है। इसी तरह कैमरे भी धुल खा रहे है , हमारी अधिकारियो से गुजारिश है कि बारिश का समय है सफाई मित्रो को उपकरण दिए जाए ताकि शहर में सफाई जारी रहे।

Leave a reply