छात्र कैबिनेट ने मांगों को लेकर नगर परिषद प्रभारी सीएमओ को ज्ञापन दिया
तराना | पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्र कैबिनेट द्वारा नगर परिषद के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीमा त्रिवेदी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देकर मांगों के निराकरण की बात रखी। प्रमुख मांगों में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा स्वीकृत तीन कमरों का निर्माण तत्काल करवाया जाए जो कई दिनों से प्रारंभ नहीं हुए हैं। नल कनेक्शन की व्यवस्था की जाए। विद्यालय में विद्युत पोल पर प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी लाइट लगवाई जाए। प्रतिदिन विद्यालय परिसर एवं शौचालय की सफाई करवाई जाए।
विद्यालय परिसर में नालियों का पानी अंदर आता है, जिसकी समुचित व्यवस्था की जाए। छात्राओं ने अनुरोध किया है कि उक्त समस्याओं का निराकरण किया जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से छात्र कैबिनेट की अध्यक्ष माही राठौर, उपाध्यक्ष साक्षी भरेवा, सचिव शिवानी जायसवाल, कैबिनेट की अन्य सदस्य गुनगुन खत्री, सारथी गोस्वामी, रागिनी ठाकुर, राशि सोनी, पायल निगम, भूमिका निर्णय, पायल चौहान, मुस्कान कुशवाहा सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं।